फांसीदेवा,27 मार्च (नि.सं.)। मवेशी तस्करी रोकने के दौरान बीएसएफ के एक जवान घायल हो गया। फांसीदेवा के भारत-बांग्लादेश सीमा पर मुरीखावा में एक मवेशी तस्कर को हिरासत में लेकर उसके पास से एक पिस्तौल और एक राउंड कारतूस बरामद किया गया। साथ ही घटना में चार मवेशियों को भी बरामद किया गया है। बीएसएफ सूत्रों के अनुसार आज तड़के भारत से बांग्लादेश जा रहे तस्करों के एक दल को बीएसएफ ने रुकने के लिए कहा तो कुछ तस्कर फरार हो गए, लेकिन एक तस्कर ने बीएसएफ जवान पर गोली चलाई।
किसी तरह दिशा भटकने के बाद बीएसएफ के जवानों ने एक तस्कर को हिरासत में ले लिया। बाद में तस्कर ने बीएसएफ जवान पर धारदार हथियार से वार कर दिया।आखिर में जब अन्य जवान मौके पर पहुंचे और तस्कर मोहम्मद मोजफ्फर हुसैन को हिरासत में लिया गया। आरोपी के कब्जे से 4 मवेशियों के साथ एक पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए। बाद में आरोपी को बीएसएफ ने पुलिस को सौंप दिया।