सिलीगुड़ी, 19 मार्च (नि.सं.)। मेयर अशोक भट्टाचार्य ने ग्रीन सिटी मिशन के कार्र्याें का जायजा लेने पहुंचे। सिलीगुड़ी नगर निगम के 32 नंबर वार्ड से लेकर 42 नंबर वार्ड तक सौंदर्यीकरण किया जायेगा। इस का खर्च केंद्र सरकार के ग्रीन सिटी मिशन उठायेगी। वहीं, कार्य शुरू हो गये है। साथ ही महानंदा नदी के आस-पास को भी सौंदर्यीकरण किया जायेगा।
गुरूवार को मेयर उक्त कार्योें का जायजा लेने 45 नंबर वार्ड के पार्वती घाट पर पहुंचे। इसके बाद वे वहां से सिलीगुड़ी सूर्यसेन पार्क पहुंचे, जहां नवजागरण मंच बनाया जा रहा है। नवजागरण मंच पर राजा राममोहन राय, ईश्वरचंद्र विद्यासागर, रवींद्रनाथ ठाकुर, माइकेल मधुसूदन दत्त की मूर्ती बनायी जायेगी।
मेयर अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि सिलीगुड़ी शहर में इन दो ग्रीन सिटी मिशन परियोजनाओं सहित विभिन्न परियोजनाओं पर काम शुरू हो गया है। कुल 13 करोड़ रूपये की लागत से इस मिशन का कार्य शुरू हुआ है। जल्द ही सारे कार्याें को पूरा किया जायेगा।