सिलीगुड़ी, 24 मार्च (नि.सं.)। कोरोना वायरस से निपटने के लिये मेयर अशोक भट्टाचार्य एवं मंत्री गौतम देव ने साथ मिलकर एक बैठक की। मंगलवार को सिलीगुड़ी नगर निगम में मेयर अशोक भट्टाचार्य व मंत्री गौतम देव की उपस्थिति में कोरोना वायरस को लेकर चर्चा की गयी।
बैठक में मेयर ने कुछ प्रस्ताव रखें। उन्होंने कोरोन पीड़ित मरीजों को इलाज के लिये कोलकाता मेडिकल काॅलेज की तरह ही उत्तरबंग मेडिकल काॅलेज को भी कोरोना चिकित्सा केंद्र बनाने का प्रस्ताव दिया। साथ ही मेयर ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिये सभी को राजनीति भूल कर एक जुट होकर काम करने की आवश्यकता है।
मेयर ने आगे यह भी कहा कि सिलीगुड़ी नगर सभा अतंर्गत 10 यूपीएचसी सेंटरों को आईएमए की सहायता से लोगों के इलाज के लिये इस्तेमाल किया जायेगा। इससे सरकारी व निजी अस्पतालों पर दबाव कम होगा। वहीं, मेयर के सभी विषयों पर मंत्री गौतम देव ने सहमती व्यक्त की।