सिलीगुड़ी, 21 अक्टूबर (नि.सं.)। छठ पूजा से पहले सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव सिलीगुड़ी की विभिन्न नदी घाटों का जायजा ले रहे हैं। आज मेयर गौतम देव ने नगर निगम के इंजीनियर, मेयर पार्षदों के साथ लालमोहन मौलिक निरंजन घाट सहित 4, 5 व 31 नंबर वार्ड के विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिया। विभिन्न नदियों का जायजा लेने के बाद मेयर ने कहा कि मालबाजार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
मेयर गौतम देव ने लालमोहन मौलिक निरंजन घाट सहित विभिन्न नदी घाटों का लिया जायजा
21
Oct
Oct