सिलीगुड़ी, 17 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी जिला अस्पताल को कायाकल्प और सुश्री परियोजना नामक दो अलग-अलग पुरस्कार मिले है। इस बार सिलीगुड़ी नगर निगम ने उस अस्पताल की विकास के लिए पहल की है। आज मेयर गौतम देव ने सिलीगुड़ी जिला अस्पताल का जायजा लिया। गौतम देव ने उत्तबंग विकास विभाग के प्रभारी रहते हुए सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में कई सुधार किये थे।
इस बार वह जिला अस्पताल को फिर से विकास करने की कोशिश कर रहे हैं। बताया गया है कि अस्पताल के विकास के लिए प्रथम चरण में अस्पताल परिसर में मां कैंटीन का निर्माण किया जायेगा। अस्पताल परिसर में कैंटीन निर्माण के लिए जमीन की चिह्ति पहले ही की जा चुकी है। साथ ही अस्पताल में पानी की भी समस्या है। मेयर ने पानी की समस्या को जल्द दूर करने का आश्वासन भी दिया है।
दूसरी ओर, अस्पताल परिसर में एक क्यवार्ट में अस्पताल अधीक्षक का कार्यालय लंबे समय से चल रहा है। गौतम देव ने यह भी देखा है। इस संबंध में मेयर गौतम देव ने कहा कि अस्पताल में प्रशासनिक भवन बनाने की जरूरत है। उस पर भी ध्यान दिया जाएगा।