सिलीगुड़ी,14 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 24 अंतर्गत देबाशीष कॉलोनी और फुलेश्वरी नदी का दौरा करने के दौरान मेयर गौतम देव को स्थानीय निवासियों के गुस्से का सामना करना पड़ा है। बताया गया है कि हर साल बारिश के मौसम में उक्त इलाके में लोगों के घरों में नदी का पानी घुस जाता है। जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इधर, पिछले कुछ दिनों से बारिश शुरू हो चुकी है। वहीं, बारिश का पानी घरों में घुस रहा है। आज सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, नगर निगम के चेयरमैन तथा पार्षद प्रतुल चक्रवर्ती, तृणमूल नेता विकास सरकार सहित अन्य लोग वार्ड नंबर 24 का दौरा करने पहूंचे। वहीं, मेयर को देख स्थानीय लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही रोष भी व्यक्त किया। गौरतलब है कि सिंचाई विभाग और सिलीगुड़ी नगर निगम की देखरेख में नदी की सफाई की पहल की गयी है। जहां, नदी के कार्य का निरीक्षण करने के दौरान मेयर को स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
देबाशीष कॉलोनी और फुलेश्वरी नदी का दौरा करने के दौरान मेयर को करना पड़ा लोगों के गुस्से का सामना
14
Jun
Jun