सिलीगुड़ी, 30 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के 33 नंबर वार्ड में 31 दिसंबर से वार्ड उत्सव ‘उन्मीलन’ शुरू हो रहा है। 31 दिसंबर यानी शनिवार को एक रंगारंग शोभायात्रा के माध्यम से इस वार्ड उत्सव का शुभारंभ होगा। यह वार्ड उत्सव 15 जनवरी तक चलेगा।
बताया गया है कि वार्ड पार्षद तथा सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव कल वार्ड उत्सव का उद्घाटन करेंगे। 15 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में सिलीगुड़ी के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
साथ ही कोलकाता की एक महिला द्वारा बैंड कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा कई और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में मेयर ने कहा कि कल से वार्ड उत्सव शुरू हो रहा है। रेलवे अधिकारियों ने वार्ड उत्सव के लिए रेलवे मैदान का उपयोग करने के लिए लाखों रुपये मांगे हैं। इस लिये वे स्पोर्टस को लेकर असमंजस में हैं। मेयर गौतम देव ने रेलवे के असहयोग की निंदा की।