सिलीगुड़ी, 27 मार्च (नि.सं.)। दार्जिलिंग लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी गोपाल लामा के समर्थन में सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने नक्सलबाड़ी में प्रचार किए।बुधवार को मेयर ने सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष के साथ नक्सलबाड़ी के दक्षिण कोटियाजोत, उत्तर कोटिया और देशबंधु पाड़ा में प्रचार अभियान चलाया। इस दिन मेयर ने लोगों के बीच जाकर उनसे गोपाल लामा के लिए वोट करने का अनुरोध किया। इस मौके पर मेयर गौतम देव ने कहा कि मेरा नक्सलबाड़ी के लोगों से पहले से ही संपर्क है। लोग रुचि लेकर हमारे अभियान में आये है। हमें जनता पर आशा और विश्वास है। चुनाव में अच्छे नतीजे आएंगे। दूसरी ओर, दार्जिलिंग लोकसभा केंद्र के भाजपा प्रत्याशी राजू बिष्ट पर कटाक्ष करते हुए मेयर ने कहा कि विष्णु प्रसाद शर्मा का भूमिपुत्र का दावा उचित है।