सिलीगुड़ी,11 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के महाराजा अग्रसेन अस्पताल में कैथ लैब शुरू होने जा रहा है। कार्डियक सम्बंधी समस्त समस्याओं के समाधान के लिए आगामी 14 फरवरी से अस्पताल में कैथ लैब शुरू होगा। महाराजा अग्रसेन अस्पताल की तरफ से बताया गया कि उत्तर बंगाल के लोगों को इससे काफी लाभ होगा।इसके साथ ही अन्य जगोहों की तुलना में यहां कम खर्च में ही लोगों को परिसेवा मिलेगी।
अस्पताल के चेयरमैन दीपक अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन अस्पताल आम लोगों की सुविधा के लिए निरंतर कार्य करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग होमों के मुकाबले इस अस्पताल में केवल आधी खर्च में ही कार्डियक सम्बंधी समस्याओं का इलाज होगा। उन्होंने बताया कि भविष्य में उनकी कई और योजनाएं है।