सिलीगुड़ी,18 सितंबर (नि.सं.)। 24 नंबर वार्ड में वैक्सीन को लेकर हाल में हुए हंगामा राजनीति रूप ले लिया है। एक तरफ जहां भाजपा विधायक शंकर घोष ने वैक्सीनेशन केंद्र पर उसके साथ दुर्व्यवहार का आरोप तृणमूल पर लगा कर जन्मकर प्रदर्शन किया।
वहीं, एक महिला ने विधायक पर उस दिन दुर्व्यवहार करने के आरोप लागते हुए सिलीगुड़ी थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। अब इस पर भाजपा विधायक शंकर घोष ने एक पत्रकार सम्मेलन कर जवाब देते हुए कहा कि 15 सितंबर को 24 नंबर वार्ड के वैक्सीनेशन केंद्र में अगर उन्होंने किसी भी महिला के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप सिद्ध हो जायेगा तो वह विधायक पद से छोड़ देंगे।
उन्होंने कहा कि इस मामले की पूर्ण निष्पक्षता के साथ जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में उनकी तरफ से जितनी भी सहयोगिता चाहिए वह करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर लगे आरोप उनका नहीं जिसने उन्हें विधायक बनाया है उन सबों का अपमान है। जिस वजह से सच्चाई सामने आना अतिआवश्यक है।
वहीं, उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की तृणमूल कांग्रेस का राजनीति स्तर काफी नीचे गिर गया है। जिस वजह से वे एक महिला के इस्तेमाल कर राजनीति कर रही है।