सिलीगुड़ी, 8 अक्टूबर (नि.सं.)। माइक्रो फाइनेंस की ऋण के भुगतान की समय सीमा बढ़ाने और ब्याज माफ करने की मांग में खुदरा व्यवसायी महिला बृंद ने आवाज बुलंद की है। गुरुवार को संगठन की ओर से सिलीगुड़ी महकमाशासक के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया और बाद में महकमा शासक को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
इस अवसर पर उपस्थित सिलीगुड़ी नगर निगम के 24 नंबर वार्ड के ऑर्डिनेटर शंकर घोष ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पूरे देश के साथ राज्य में लाॅकडाउन की घोषणा के कारण छोटे से बड़े व्यवसायियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।
इस लिये जो लोग माइक्रोफाइनेंस ऋण लिये थे वे लोग ऋण चुकाने में सक्षम नहीं हैं।अनलॉक होने के बाद माइक्रोफाइनेंस कंपनियां ग्राहकों पर दबाव डाल रही हैं। इसी वजह से वे लोग आंदोलन करने में मजबूर हुए है।