राजगंज,25 नवंबर (नि.सं.)। मिड-डे-मील खाने के लिए जगह नहीं होने के कारण सरकार पाड़ा प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को मैदान में बैठकर भोजन खाना पड़ रहा है। राजगंज ब्लॉक अंतर्गत शिकारपुर ग्राम पंचायत के आमबाड़ी-बेलाकोवा में राजकीय सड़क के पास सरकार पाड़ा प्राथमिक विद्यालय स्थित है। यहां मैदान में बैठकर मिड डे मील की भोजन खाते छात्रों की तस्वीर सामने आई है।
इस संबंध में स्कूल के शिक्षक ने कहा कि हमारे इस स्कूल में लगभग 139 छात्र हैं, लेकिन स्कूल में मिड-डे-मील खाने के लिए जगह नहीं होने से बच्चों को मैदान में बैठकर खाना खाना पड़ता है। ठंड और बारिश के दिनों में काफी समस्या होती है।
विद्यालय की चहारदीवारी नहीं होने से गाय, बकरी मैदान में घूमते रहते हैं। जिससे मैदान में बैठकर भोजन करना मुश्किल हो जाता है। कई बार अलग-अलग जगह आवेदन करने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला। उन्होंने कहा कि डाइनिंग शेड, बाउंड्रीवाल बहुत जरूरी है।