सिलीगुड़ी, 6 जून (नि.सं.)। मिड-डे मील में अब अरवा चावल के बजाय उसना चावल दिया जायेगा। प्राथमिक काउसिंल के चेयरमैन डॉ सुप्रकाश राय ने कहा कि शिक्षक संगठनों की ओर से मिड-डे मील में विद्यार्थियों के लिए उसना चावल की मांग की गई थी।
उसी मांग को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के सरकारी स्कूलों में उसना चावल का वितरण शुरू हुआ है। अगस्त महीने से चावल का वितरण शुरू किया गया है। वहीं, आज तराई तारापद प्राथमिक स्कूल में मिड-डे मील के सामग्रियां वितरित की गयी। इनमें चावल, आलू, साबुन और चना शामिल है।
बताया गया है कि स्कूलों में 7,10 व 12 अगस्त को मिड-डे मील वितरित किया जाएगा। अभिभावक खाद्य सामग्रियां को स्कूल में जाकर ला सकते हैं। स्कूल के शिक्षक विद्यार्थियों को उसना चावल देकर खुश हैं। साथ ही अभिभावक भी अरवा चावल के बजाय उसना चावल पाकर काफी खुश हैं।