सिलीगुड़ी,17 मार्च (नि.सं.)। सुकना वन विभाग के कर्मियों ने मिलन मोड़ स्थित एक फर्नीचर दुकान में अभियान चलाकर लाखों रूपए के अवैध रूप से बने फर्नीचरों को जब्त किया है। साथ ही इस मामले में पांच कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया गया है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मिलनमोड़ स्थित उक्त फर्नीचर दुकान में पिछले कुछ समय से चोरी की लकड़ियों से फर्नीचर बनाया जा रहा है।
इसकी खबर मिलते ही सुकना वन विभाग के रेंजर दीपक रसैली के नेतृत्व में वनकर्मियों ने फर्नीचर दुकान में अभियान चलाया। हालांकि, वन विभाग की आने की खबर मिलते ही दुकान मालिक मौके से फरार हो गया। वहीं, बनाए गए फर्नीचरों के वैध दस्तावेज न मिलने के कारण वन कर्मियों ने दुकान के फर्नीचर व लकड़ियों को जब्त किया। साथ ही मामले की जांच के लिए पांच कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया गया। वन विभाग पूरे घटना का जांच कर रहा है।