सिलीगुड़ी, 6 जुलाई (नि.सं.)। दिन हो या रात सिलीगुड़ी का बाघाजतिन पार्क हमेशा असामाजिक लोगों से भरा रहता है। पार्क के रास्तों में एक तरफ बाइक और दूसरी तरफ अस्थाई दुकानदारों का कब्जा है। नतीजतन, एक महत्वपूर्ण सड़क संकरी हो गई है और आम लोगों को आवाजाही करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
इसी को देखते हुए सिलीगुड़ी नगर निगम के 17 नंबर वार्ड पार्षद मिली सिन्हा आगे आई है। बुधवार को 17 नंबर वार्ड कमेटी ने सिलीगुड़ी नगर निगम के कमिश्नर सोनम वांग्दी भूटिया को एक ज्ञापन सौंपा है।
वहीं, पार्षद मिली सिन्हा ने कहा कि बाघाजतिन पार्क के पर्यावरण को लेकर चिंतित है। बाघाजतिन पार्क के आसपास के सड़क बाइक और अस्थाई दुकानों से भड़ा रहता है। जिससे लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो गया है। वहीं, पार्क में बाहरी लोगों का दिन – रात जमावड़ा और असामाजिक कार्य भी होता है। जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने शिकायत भी की है। इस वजह से मामले के अविलंब समाधान की मांग को लेकर आज एक बार फिर ज्ञापन सौंपा गया है।