रायगंज, 1 अगस्त (नि.सं.)। राज्य की सिंचाई, जलमार्ग और उत्तरबंग विकास मंत्री सबीना यास्मीन ने उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज विश्वविद्यालय का जायजा लिया है। बताया गया है कि रायगंज विश्वविद्यालय में 180 बेड का छात्रावास बनाने के लिए आवेदन दिया गया था।
वह आवेदन कितना कारगर हुआ है इसकी जानकारी लेने के लिये पिछले हफ्ते विश्वविद्यालय के कुलपति अनिल भुइमाली,रजिस्ट्रार दुर्लभ सरकार सहित विश्वविद्यालय के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री सबीना यास्मीन से मुलाकात की।
कुलपति के अनुरोध के बाद मंत्री सबीना यास्मीन ने आज रायगंज विश्वविद्यालय का जायजा लिया। उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रबंधन को आश्वासन दिया कि उत्तर बंगाल विकास बोर्ड द्वारा धन आवंटित होते ही 180 बिस्तरों वाले छात्रावास के निर्माण के लिए धन आवंटित किया जाएगा। साथ ही विश्वविद्यालय में ऑडिटोरियम बनाने की पहल की जाएगी।