खोरीबाड़ी,18 जनवरी (हि.स)। खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के गुरुदयाल जोत इलाके में पुलिस ने देसी कट्टा और कारतूस के साथ एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बिहार के कटिहार का निवासी सुशांत पासवान अपने एक रिश्तेदार के घर आया था। आरोप है कि वह देसी कट्टा लेकर इलाके में घूम रहा था। बाद में वह देसी कट्टा एक नाबालिग रिश्तेदार के हाथ में देकर मौके से चला गया। इसकी सूचना मिलते ही खोरीबाड़ी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को देखते ही सुशांत पासवान मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने मौके से नाबालिग को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देसी कट्टा और कारतूस बरामद किए। गिरफ्तार नाबालिग को आज दार्जिलिंग जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
