सिलीगुड़ी में डेंगू से एक नाबालिग की मौत, परिवार से मिले मेयर 

सिलीगुड़ी, 23 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में डेंगू से एक नाबालिग की मौत हो गई है। सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार और अन्य अधिकारियों ने मृतक के परिवार से मुलाकात की। मंगलवार की सुबह मेयर ने सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 7 के स्वामीनगर इलाके में मृतक के घर पहुंचे और उन्होंने परिजनों से बात की। गौरतलब है कि नाबालिग को पिछले शनिवार को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। वहां जांच के बाद उसे डेंगू होने का पता चला था। फिर इलाज के दौरान रविवार को नाबालिग की मौत हो गई। 
इस दिन परिवार से मुलाकात के बाद मेयर गौतम देव ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। परिवार का आरोप है कि चिकित्सीय लापरवाही के कारण मौत हुई है। जिस पर मेडिकल टीम गठित कर दी गई है और पूरे मामले की समीक्षा की जा रही है। मेयर ने कहा कि आज एक आपात बैठक भी बुलाई गई है। इसके अलावा नगर निगम की ओर से डेंगू जागरूकता को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कई जगहों पर कुछ पानी जमा हो रहा है और हम उसे जल्दी साफ करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सभी पहलुओं की समीक्षा कर रिपोर्ट सौंपेगा। 
इस संबंध में नगर निगम के विपक्षी दल के नेता अमित जैन ने कहा कि निगम अपने कर्मचारी को ठीक से काम पर नहीं लगा पा रहे हैं। जहां-तहां पानी जमा हुआ है। मैंने इस मामले पर कई बार निगम का ध्यान आकर्षित किया, लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibom mobil girişhttps://www.cellerini.it/girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahiscasibom resmi girişcasibom