मेटली, 11 जनवरी (नि.सं.)। मिर्धा समाज ने अनुसूचित जनजातियों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने सहित सभी सरकारी सुविधा देने की मांग की है।आज तराई डुआर्स के विभिन्न इलाकों को मिर्धा जनजाति के लोगों ने मेटली ब्लॉक के किलकोट चाय बागान के 4 नंबर लाइन में एक बैठक की। उन्होंने बैठक में विभिन्न मांगें उठाईं।
उन्होंने कहा कि मिर्धा समुदाय के लोग आदिवासी जनजाति होने के बावजूद उन्हें अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र दिया जाता है। आदिवासी जनजाती होने के उन्हें अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र और सरकारी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।
मिर्धा समाज के सचिव राम मिर्धा ने कहा कि भले ही हम आदिवासी समुदाय से हैं, लेकिन हमें एसटी प्रमाणपत्र नहीं दिया जाता है।हम चाहते हैं कि हमे एसटी प्रमाण पत्र सहित सभी सरकारी सुविधाएं प्रदान की जाएं।