सिलीगुड़ी, 1 फरवरी (नि.सं.)। प्रयागराज के कुंभ मेले में मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ में सिलीगुड़ी की लापता महिला पुतुल राय अब सकुशल घर लौट आई है। प्रधान नगर थाना अंतर्गत सागर नगर इलाके के डीजे मोड़ की निवासी पुतुल राय सिलीगुड़ी से एक दल के साथ महाकुंभ गई थी।
लेकिन महाकुंभ में भगदड़ के बाद वो अपने दल से बिछड़ गई।
इस विषय में पुतुल राय ने बताया कि भगदड़ के बाद हालात बेहद भयावह थे। वो आज भी उस मंजर को याद करके डर जाती है। पुतुल राय ने कहा कि दल से बिछड़ने के बाद उन्हें घुगुमाली के रहने वाले एक परिचित व्यक्ति मिले।
जिसके बाद उस व्यक्ति के साथ वो अपने घर वापस पहुंची। इधर, पुतुल राय के घर वापस लौटने से परिवार वाले बेहद खुश है और उन्होंने राहत की सांस ली है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
महाकुंभ भगदड़ में दल से बिछड़ने के बाद वापस घर पहुंची सिलीगुड़ी की पुतुल राय, परिवार वालों ने ली राहत की सांस
01
Feb
Feb