सिलीगुड़ी,11 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के शांतिपाड़ा के निवासी गोपाल दास ने मिस्टर सिलीगुड़ी का खिताब जीतकर शहर का नाम रोशन किया। 9 जनवरी को सिलीगुड़ी के चंपासारी में मिस्टर सिलीगुड़ी बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहां उन्होंने मिस्टर सिलीगुड़ी का खिताब जीता। गोपाल ने खिताब जीतने के लिए नियमित रूप से दिन में 4 घंटे परिश्रम करते थे। वह मिस्टर इंडिया के खिताब विजेता मनोज दास के साथ प्रशिक्षण लिया है। इसके बाद उन्हें सफलता मिली।
वर्तमान में गोपाल सिलीगुड़ी के एनटीएस मोड़ स्थित एक जिम में ट्रेनर के रूप में काम कर रहे है। वहां से उन्होंने समय निकालकर खुद को एक बॉडी बिल्डर के रूप में विकसित किया, जिससे उन्हें सफलता मिली।
गोपाल दास ने कहा पहले मैंने जयगांव में आयोजित मिस्टर फ्लेक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। हालांकि लक्ष्य कठिन है,लेकिन मैं भविष्य में मिस्टर इंडिया का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन करूंगा।