सिलीगुड़ी, 29 जुलाई (नि.सं.)। मिट्टी के तेल में मिलावट कर तारपीन का तेल बनाया जा रहा था। इसके बाद तेल को बोतलों में भरकर बाजार में बेचा जाता था। ऐसे मिलावटी तारपीन के तेल का कारोबार सिलीगुड़ी समेत विभिन्न इलाकों में लंबे समय से चल रहा था।
आखिरकार सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप और भक्तिनगर पुलिस ने आज 44 नंबर वार्ड के आशिक घाट रोड स्थित एक घर में छापेमारी की। इस दौरान घर से हजारों लीटर मिलावटी तेल बरामद किया गया। साथ ही भक्तिनगर पुलिस ने तीन युवकों को भी हिरासत में लिया। बताया गया है कि मिलावटी तारपीन के तेल का यह धंधा कई सालों से किराए पर मकान लेकर चलाया जा रहा था।
आज उक्त घर से तेल के अलावा भारी मात्रा में खाली बोतलें और नकली स्टीकर भी मिले है। बताया गया है कि मिट्टी का तेल खरीद कर लाया जाता था और इनमें मिलावट कर बोतलों में भरा जाता था।
इसके बाद तेल को बाजार मूल्य से कम कीमत पर तारपीन के तेल के रूप में रंग और हार्डवेयर दुकानों में भेजा जाता था। लंबे समय से घर में मिलावटी तेल का यह धंधा चल रहा है। भक्तिनगर पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस मामले में कोई और भी शामिल था या नहीं।