सिलीगुड़ी, 8 फरवरी (नि.सं.)। एनजेपी ड्राई पोर्ट में तोड़फोड़ की घटना को तृणमूल कांग्रेस छोटा करके दिखानी की कोशिश कर रही है। ऐसे ही आरोप भाजपा की ओर से लगायी गयी है।
भाजपा के राज्य महासचिव सायंतन बसु ने आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल के एक मंत्री समेत अन्य नेता द्वारा भाजपा के नेताओं को फोन करके पार्टी में लाने की कोशिश किया जा रहा है और उन्हें विभिन्न माध्यमों से धमकी भी दी जा रही है। आज एक पत्रकार सम्मेल कर भाजपा के राज्य महासचिव सायंतन बसु ने एनजेपी की घटना की तीव्र निंदा की।
वहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना से पहले और बाद में भाजपा सिलिगुड़ी सांगठनिक जिला उपाध्यक्ष जयदीप नंदी को तृणमूल कांग्रेस के एक मंत्री समेत नेताओं द्वारा उन्हें पार्टी में लाने के लिए फोन कर परेशान किया जा रहा है। इतना ही नहीं विभिन्न तरीके से उन्हें धमकी भी दी जा रही है। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि कोई भी भाजपा को छोड़ कर कही नहीं जायेगा।
उन्होंने आगे कहा कि अगर फोन या धमकी देना बंद नहीं किया गया तो भाजपा उन लोगों के घरों के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे। ज्ञात हो कि एनजेपी ड्राई पोर्ट में तोड़फोड़ की घटना को लेकर राजनीतिक माहौल काफी हो गया है। इस घटना में शामिल तृणमूल नेता प्रसेनजीत रा को पार्टी से निकाल दिया गया है।