सिलीगुड़ी, 28 नवंबर(नि.सं.)। एमके ग्रुप ने दागापुर ज्ञान ज्योति कॉलेज के पास फ्लैगशिप प्रोजेक्ट-द सेंसेज के लॉन्च की घोषणा की है। हर इंसान का सपना एक सुंदर घर होता है।
इसी सपने को साकार करने के लिए सिलीगुड़ी की सबसे बड़ी आवासीय परियोजना द सेंसेस आवासीय कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट को लॉन्च करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आवासीय परियोजना में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी भी दी गई।
इस आवास योजना के तहत 7,4-एकड़ भूमि के अंदर1/2/3 बीएचके के 735 फ्लैटों को समायोजित किया जाएगा।इसके अलावा यह 40+ आधुनिक के साथ सभी के लिए बजट आवास की पेशकश करेगा। उभोक्ताओं के लिए बजट को ध्यान में रखते हुए ढेर सारी सुविधाएं भी दी जाएंगी।
