बागडोगरा, 25 दिसंबर(नि.सं.)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के 100वें जन्मदिन के अवसर पर माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के विधायक आनंदमय बर्मन ने गरीब व जरूरतमंद लोगों में गर्म कपड़े वितरित किए। इस दिन बिहार मोड़ पर अपर-लोअर बागडोगरा और गोसाईपुर इलाके के जरूरतमंद लोगों को सर्दी के कपड़े वितरित किए गए। इस दिन उपस्थित लोगों ने वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित और दीप जलाकर कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के विधायक आनंदमय बर्मन, लोअर बागडोगरा मंडल के अध्यक्ष शिश्नु उरांव, अपर बागडोगरा मंडल के अध्यक्ष सिद्धार्थ थापा, अपर बागडोगरा मंडल की महासचिव प्रियंका सरकार मित्रा, लोअर बागडोगरा मंडल की महासचिव रेखा राय सिंह और अन्य स्थाई कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं, विधायक ने तुलसी पूजन दिवस और क्रिसमस की शुभकामनाएं भी दीं।