सिलीगुड़ी, 24 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में दमकल विभाग की कार्यप्रणाली और बुनियादी ढांचे को लेकर गंभीर आरोप सामने आए है। इन्हीं शिकायतों के मद्देनजर शनिवार को सिलीगुड़ी दमकल केंद्र का निरीक्षण करने विधायक शंकर घोष पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, हाल ही में देशबंधु पाड़ा इलाके में भीषण आग लगने की घटना हुई थी। इस हादसे में प्रभावित परिवारों ने आरोप लगाया कि दमकल विभाग की ओर से समय पर और पर्याप्त कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण आग पर काबू पाने में देरी हुई। परिणामस्वरूप घरों में रखे कई कीमती सामान जलकर नष्ट हो गए।
पीड़ितों का यह भी आरोप है कि घटनास्थल पर पहुंची दमकल की गाड़ी में कई तकनीकी खामियां थी, जिससे राहत कार्य प्रभावित हुआ। ऐसी कई शिकायतें विधायक शंकर घोष तक पहुंचने के बाद उन्होंने स्वयं दमकल केंद्र का दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने दमकल विभाग के उपकरणों की स्थिति और समग्र बुनियादी ढांचे की जांच की तथा अधिकारियों से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली।
इस मौके पर शंकर घोष ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है। यदि दमकल विभाग के ढांचे को जल्द आधुनिक और प्रभावी नहीं बनाया गया, तो भविष्य में इससे भी बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस पूरे मामले को संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा।
