नक्सलबाड़ी,17 मई (नि.सं.)। आज माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के विधायक आनंदमय बर्मन नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीएमओ एच कुंतल घोष से मुलाकात की और अस्पताल के स्थिति से अवगत भी हुए। साथ ही विधायक आनंदमय बर्मन ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पीपीई किट व मास्क सौंपे। इस बीच विधायक ने कहा कि अस्पताल को हर संभव मदद मुहैया कराई जाए।
विशेष जानकारी देते हुए भाजपा नक्सलबाड़ी मंडल अध्यक्ष मंगलू राय ने बताया सांसद राजू बिष्ट के सहयोग से विभिन्न अस्पतालों में आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी गयी है।
इसी के मद्देनजर आज सांसद के सहयोग से विधायक आनंद मय बर्मन ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पीपीई किट व मास्क नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल को सौंपे। इस दौरान स्थानीय विधायक आनंदमय बर्मन, सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष के अलावा अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।