राजगंज, 2 मार्च (नि.सं.)। फर्जी मतदाताओं का पता लगाने के लिए विधायक खगेश्वर राय घर-घर जाकर मतदाता सूची की जांच कर रहे हैं। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद विधायक खगेश्वर राय, राजगंज पंचायत समिति अध्यक्ष रूपाली दे सरकार और अरिंदम बनर्जी राज्य के प्रतिनिधियों के साथ घर-घर जाकर वोटर कार्ड सूची की जांच करते दिखे।
इस दिन राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के फाराबाड़ी के नेपाली बस्ती इलाके में मतदाता सूची में नाम, वोटर कार्ड नंबर की ऑफलाइन व ऑनलाइन जांच की गयी। इस संबंध में राजगंज विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ने कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम से फर्जी मतदाताओं को पकड़ने के लिए मंत्रियों, मेयरों, विधायकों, जिला अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में वोटर कार्ड जांच करने को कहा है। इसी निर्देश के बाद मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रतिनिधियों के साथ घर-घर जाकर मतदाता सूची की जांच शुरू किया।