फांसीदेवा,10 सितंबर (नि.सं.)। दार्जिलिंग एफसी के दिग्गज गोलकीपर और फांसीदेवा के गंगाराम टी गार्डन निवासी दिवंगत अल्बर्ट तिर्की के घर का राज्य के मंत्री बुलु चिक बारिक ने दौरा किया। इस दिन मंत्री ने दिवंगत के परिवार से मिला और संवेदना व्यक्त किया।
इस दौरान मंत्री ने कहा कि एक होनहार खिलाड़ी का इस तरह चला जाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। पुलिस प्रशासन घटना की जांच कर रही है। अगर मौत के पीछे कोई और कारण है तो कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने कहा कि वे शोकाकुल परिवार के साथ है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को सिलीगुड़ी से डामडिम जाते समय सालूगाड़ा के पास सड़क हादसे में अल्बर्ट तिर्की का मौत हो गया था।