सिलीगुड़ी,13 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क में आज से सिलीगुड़ी महकमा पुस्तक मेले का शुभारंभ हो गया है। पुस्तकालय और लोक शिक्षा विभाग के मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर पुस्तक मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासक गौतम देव व अन्य भी मौजूद थे। पुस्तक मेला 19 दिसंबर तक चलेगा।
वहीं, मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने कहा कि कोरोना के कारण राज्य के सभी पुस्तकालय बंद है। नतीजन करीब दो करोड़ किताबें दीमकों ने नष्ट कर दी है। कर्मचारियों के अभाव में साढ़े तीन सौ पुस्तकालय बंद हो गए है।
हालांकि ग्रामीण पुस्तकालय के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शीघ्र राज्य के सभी जिलों के पुस्तकालय में कर्मी भर्ती की जाएगी। वहीं , उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद राज्य सरकार ने पुस्तकालय को पुनर्जीवित करने के लिए प्रति जिले दो करोड़ रुपये आवंटित किए है।