सिलीगुड़ी, 27 जुलाई (नि.सं.)। एनजेपी थाने की सादी पोशाक की पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम गौरांग दास और जयदेव दास है।
बताया गया है कि मंगलवार को एनजेपी थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की माइकल मधुसूदन कॉलोनी इलाके में दो लोग चोरी का कुछ सामान बेचने की कोशिश कर रहे है। इसी सूचना के आधार पर अभियान चलाकर गौरांग दास और जयदेव दास को गिरफ्तार किया गया।
जिसके बाद आरोपी के पास से चोरी के 13 मोबाइल, पांच ब्लूटूथ स्पीकर, दो पेन ड्राइव, चार मोबाइल बैटरी और हेडफोन बरामद किए गए। एनजेपी थाने की पुलिस अब यह जांच कर रही है की इसके गिरोह में और कितने लोग शामिल है। आज दोनों आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है ।