सिलीगुड़ी, 25 अप्रैल (नि.सं.)। मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद के बाद पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना सिलीगुड़ी के शांति नगर बऊ बाजार इलाके की है। घटना के बाद से गृहिणी का पति अमूल्य मंडल फरार है। घायल गृहिणी का नाम पूजा मंडल है। वह एक वेट्रेस के रूप में काम करती है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर पति-पत्नी के बीच मोबाइल फोन को लेकर कहासुनी हो गया। आरोप है कि इसके बाद पति अमूल्य मंडल ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में गृहिणी को बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गृहिणी छोड़ दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद आशीघर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल गृहिणी से बात करने के साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
