सिलीगुड़ी, 24 मार्च (नि.सं.)।एनजेपी पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में उड़ीसा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम कन्हैया प्रधान है।
बताया गया है कि 28 फरवरी को एनजेपी के जयप्रकाश गुप्ता नामक एक मोबाइल व्यवसायी रात में अपनी दुकान बंद करके 14 नए मोबाइल फोन लेकर घर लौट रहे थे। जब वह भक्तिनगर इलाके में पहुंचे तो कुछ युवकों ने उनका रास्ता रोक कर आग्नेयास्त्र दिखाकर उनसे मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गये। घटना के बाद व्यवसायी ने एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी।
शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि उड़ीसा का एक गिरोह इस घटना में शामिल है।इस सूचना के आधार पर एनजेपी थाने की एक टीम उड़ीसा के जाजपुर जिले के पूर्वकोट इलाके में पहुंची और उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने उसके पास से 10 चोरी के मोबाइल बरामद किये। मंगलवार को आरोपी व्यक्ति को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उड़ीसा से एनजेपी थाने में लाया गया। आरोपी को आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।