सिलीगुड़ी, 03 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी एक नंबर वार्ड संलग्न शिशुडांगी इलाके में एक घर की छत पर मोबाइल टावर लगाने का मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के बाद भी काम किये जाने का आरोप लगाते हुए आज स्थानीय लोगों ने जमकर हंगाम किया।
बताया जा रहा है कि मोबाइल टावर का मामला कुछ महीने आगे स्थानीय लोगों के विरोध के बाद कोर्ट तक पहुंच गई थी। जिसके बाद कोर्ट द्वारा धारा 144 लगा दी गई। यानी की मामले की सुनवाई तक टावर लगाने की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई जा सकती है।
आरोप है कि कोर्ट द्वारा धारा 144 लगाने के बाद भी टावर का काम किया जा रहा है। इसी को लेकर आज स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। वहीं, इसके बाद कोर्ट की निर्देशिका लेकर पुलिस उक्त घर पहुंची और काम को बंद करवा दिया।
स्थानी लोगों का कहना है कि इलाके में बहुत सारे बुजुर्ग लोग है। टावर के रेडिएशन से बुजुर्ग लोग तख़लीफ़ में पर सकते है। वहीं, उक्त घर के मालिक पिंटू कुमार मिश्रा ने कहा कि स्थानीय लोग उनसे टावर लगाने के बदले रुपए की मांग किए थे। रूपये नहीं दिए जाने पर हंगामा कर रहे है।