सिलीगुड़ी, 4 मार्च (नि.सं.)। सड़कों पर मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर बाइक चलाना अब महंगा पर रहा है। मॉडिफाइड साइलेंसर के कारण चालकों को दस – दस हजार रुपये का चालान देना पर रहा है। इसकी वजह सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन के ट्रैफिक विभाग द्वारा शुरू किया गया अभियान है। सड़क पर अभियान चलाने के बाद अब सिलीगुड़ी जंक्शन ट्रैफिक गार्ड ने अब गैरोजे में भी अभियान चला।
जिस वजह से एक बार फिर सिलीगुड़ी जंक्शन ट्रैफिक गार्ड के आईसी सुबीर दत्ता के नेतृत्व में बीती रात गैरेजों में अभियान चलाया गया। अभियान के तहत विभिन्न गैरोजों से करीब 30 मॉडिफाइड साइलेंसर बरामद की गई है।
इस दौरान ट्रैफिक आईसी सुबीर दत्ता ने समस्त गैरेज मालिकों को सख्त रूप से निर्देश दिये है कि किसी भी तरह के गैर कानूनी काम को बर्दाश्त नही किये जायेंगे। बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाना बंद करना होगा। इसके बाद भी अगर किसी गैरेज में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने की खबर मिली तो फिर मालिक के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
