सिलीगुड़ी, 13 अगस्त (नि.सं.)। प्रधान नगर थाना अंतर्गत मोहरगांव चाय बगान में सरकारी परियोजना ‘दुआरे राशन’ का राशन चुराने का मामला सामने आया है। इस मामले का खुलासा करते हुए बागान के श्रमिकों ने चोरी के राशन लदे दो गाड़ियों को पकड़कर प्रधान नगर थाना के हवाले कर दिया है। जबकि इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मोरगांव चाय बागान के श्रमिकों को ‘दुआरे राशन’ योजना के तहत बागान में राशन प्रदान किया जाता है। लेकिन इस बीच श्रमिकों को राशन डीलर ने बताया कि राशन का परिणाम कम दिया गया। जब श्रमिकों को इस पर शक हुआ तो खोजबीन शुरू किया। जिससे उन लोगों को पता चला की राशन डीलर राशन का कालाबाजारी कर रहा है।
इसके बाद राशन की चोरी को पकड़ने के लिए मोहरगांव के श्रमिकों ने बीती रात राशन से लदी दो गाड़ियां जब्त कर ली। इस दौरान श्रमिकों को गाड़ी चालक ने बताया कि मैनेजर ने राशन को दुसरे जगह ले जाने के लिए कहा है। जिस पर श्रमिकों को भरोसा नहीं हुआ और दोनों वाहनों के चालकों को पकड़कर प्रधान नगर थाना के पुलिस को सौंपा दिया। प्रधान नगर थाना की पुलिस आगे की जांच में जुट गयी है।
