राजगंज, 9 अगस्त (नि.सं.)। फूलबाड़ी में मुहर्रम के उपलक्ष्य में राहगीरों में शरबत वितरित किया गया। आज मुस्लिम समुदाय का मुहर्रम है। मुहर्रम के अवसर पर फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत चुनाभटी इलाके में चुनाभटी मालदा बस्ती इलाके के युवाओं ने राहगीरों में शरबत बांटी।
इस संबंध में सुलेमन अंसारी ने कहा कि यह दिन मुसलमानों के लिए शोक का दिन है। इस दिन को विभिन्न तरीकों से मनाया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी राहगीरों में ठंडा शरबत बांटा गया है।