सिलीगुड़ी, 10 दिसंबर (नि.सं)। स्कूल से लौट रही एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है। यह घटना मंगलवार को दोपहर NJP पुलिस थाना अंतर्गत भालोबाशा मोड़ इलाके में घटी है। बताया जा रहा है कि सातवीं क्लास की एक छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी। उस समय एक व्यक्ति ने छात्रा को भालोबाशा मोड़ संलग्न इलाके में बीच सड़क पर छेड़छाड़ किया। उसके बाद छात्रा को जबरदस्ती झाड़ियों में ले जाने लगा। उस समय एक स्थानीय युवक ने यह देख लिया और चिल्लाकर आसपास के लोगों को बुलाया। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी व्यक्ति को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर NJP पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गई। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम महेंद्र स्वर्णकार है। आरोपी को आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।
