नक्सलबाड़ी ,1 दिसंबर (नि.सं.)। मॉर्निग वॉक पर निकले युवक का शव सड़क किनारे से बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतका का नाम जमुना महतो है। मृतक युवक हाथीघिसा के चनापट्टी का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह युवक घर से मॉर्निग वॉक पर निकला था। जिसके बाद युवक का शव नक्सलबाड़ी के अटल संलग्न नेशनल हाईवे के किनारे से बरामद हुआ। घटना की सुचना पर नक्सलबाड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। इधर,परिजनों को शक कि हाथी के हमले से उसकी मौत हुई है। फ़िलहाल नक्सलबाड़ी थाना की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।