गाजोलडोबा,28 सितंबर (नि.सं.)।राजगंज ब्लॉक के गाजोलडोबा संलग्न टाकीमारी के धूपगुड़ी बस्ती इलाके में चंद मिनट के वक्त ने एक भरे पूरे परिवार को उजाड़ दिया। लोगों की आंखों के सामने हंसते-खेलते परिवार की बर्बादी ऐसी दिखी कि सोचने और समझने का भी किसी को मौका नहीं मिला। क्योंकि आंखों के सामने पिता, मां, भाई और दो साल के बेटे की करंट लगने से मौत हो गई। परिवार के सभी सदस्यों को खोने के बाद से से परिवार की बेटी सुफला का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। इस दुखद घटना से इलाके में मातम छाया हुआ है। मृतकों के नाम परेशचंद्र दास (70), दीपाली दास (60), मिथुन दास (35) और सुब्रत अधिकारी (2) है। बताया गया है कि परिवार खेती के अलावा गाय भी पालन करते है। शुक्रवार की शाम घर का मालिक परेश दास मैदान से गाय लेकर घर में आए थे। उसी समय गाय लटकते बिजली के तार के संपर्क में आ गई। गाय को बचाने के दौरान परेश दास करंट की चपेट में आ गए। पिता को करंट के चपेट में आता देख बेटा मिथुन दास उन्हें बचाने के लिए गया तो वह भी करंट के चपेट आ गया।
उनकी चिल्लाने की आवाज सुनकर मिथुन की मां दीपाली दास अपने पोते सुब्रत अधिकारी को गोद में लेकर मौके पर पहुंची। वे भी करंट की चपेट में आकर बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। घटना के वक्त बारिश होने के कारण पहले तो पड़ोसियों को समझ नहीं आया। बाद में जब मामले की जानकारी हुई तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच घटना के समय सुफला घर पर नहीं थी।
स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद वह घर पहुंची। उसकी आंखों के सामने बेटा, पिता, मां और भाई की मृत्यु हो गई। दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही भोरेर आलो थाने पुलिस मौके पर पहुंची।चारों लोगों को बरामद कर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकांं ने सभी को मृत घोषित कर दिया। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से पूरे इलाके में मातम छा गया।