मौत केे 9 दिन बाद परिवार वाले उलेन राय के शव लेकर लौटे घर

सिलीगुड़ी, 16 दिसंबर (नि.सं.) मौत केे 9 दिन बाद परिवार वाले आखिरकार उलेन राय के शव लेकर घर लौटे है। भाजपा की ओर से उलेन राय को अंतिम विदाई दी गयी। उल्लेखनी है कि गत 7 दिसंबर को उत्तरकन्या अभियान के दौरान भाजपा कार्यकर्ता उलेन राय की मौत हो गयी थी।


उनकी मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं है।मृतक के परिवार और भाजपा नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि है कि पुलिस ने शॉर्ट गन के छर्रे का इस्तेमाल कर उलेन राय की हत्या की है। परिवार वालों ने दूसरी बार शव का पोस्टमार्टम करने की मांग करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया।

हालांकि, दूसरी बार पोस्टमार्टम की अनुमति नहीं मिली, लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में स्पष्ट है कि शॉर्ट गन के छर्रे से उलेन राय की मौत हुई है। इससे भाजपा नेतृत्व और उलेन राय के परिवार संतुष्ट है।अंत में मृत्यु के नौ दिन बाद अदालत के निर्देश को मान कर उलेन राय के परिवार और दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी जिलों के भाजपा नेतृत्व और समर्थकों ने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के मुर्दाघर से शव को लाने के लिये पहुंचे।


लेकिन प्रशासनिक खींचातानी के कारण उन्हें शव को लाने में देरी हुई। जिसके चलते उन्होंने कुछ समय के लिए विरोध भी किया।बाद में सभी नियमों का पालन करते हुए परिवार वाले शव को लेकर गाजोलडोबा के लिये रवाना हुए।हालांकि, परिवार के सदस्य और जलपाईगुड़ी जिले के भाजपा अध्यक्ष बापी गोस्वामी ने उलेन राय की मौत पर गुस्सा व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो उलेन राय की मौत का बदला लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *