सिलीगुड़ी, 21 अप्रैल (नि.सं.)। पुणे में इंडियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस फेडरेशन की ओर से आयोजित मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता में सिलीगुड़ी के मनोज मजूमदार ने कांस्य पदक जीतकर शहर का नाम रौशन किया है। बताया गया है कि मनोज मजूमदार ने इससे पहले मिस्टर अर्नोल्ड क्लासिक चैंपियनशिप में गोल्ड, 2016 में एशियन गेम्स में सिल्वर और 2011 में मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में गोल्ड जीत कर देश का नाम रौशन किया था।
लेकिन वह बॉडी बिल्डर मनोतोष राय, मनोहर आइच की तरह मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते थे। आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। मनोज मजूमदार ने प्रतियोगिता में भाग लेकर कांस्य पदक जीता। वह पदक जीतकर आज अपने शहर लौटे है।
