सिलीगुड़ी, 28 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम ने मृतक तृणमूल कार्यकर्ताओं के परिवार वालों के लिए सहायता का हाथ बढ़ाया है। मिली जानकारी के अनुसार 1998 के छोटा फापरी में पंचायत चुनाव के दौरान राजनीतिक हिंसा में दो तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्त टोकन साहा और तिलक बहादुर छेत्री की जान चली गई थी।
आज इसी दो परिवार के सदस्यों को सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक गौतम देव ने एक हजार रुपये का चेक सौंपा। वहीं, दूसरी तरफ 1994 में राजनीतिक हिंसा में मारे गए उदय चक्रवर्ती के परिवार को भी आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस दौरान गौतम देव ने कहा कि अगले माह से चेयरमैन रिलीफ फंड से आगे महीने से टोकन साहा और तिलक बहादुर छेत्री के परिवारों को बैंक के माध्यम से रूपये दिए जायेंगे।