सिलीगुड़ी, 30 जूलाई (नि.सं.)। आईएनटीटीयूसी जातियतावादी ट्रक ड्राइवर्स एंड वर्कर्स यूनियन एनजेपी यूनिट ने मृतक वाहन चालक के परिवार की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।
ज्ञात हो कि पिछले महीने की 30 तारीख को कूचबिहार संलग्न इलाके में सड़क दुर्घटना में मोहम्मद टिंकू नामक एक चालक की मौत हो गयी थी। मोहम्मद टिंकू की मौत के बाद मोहम्मद टिंकू की पत्नी अपने दो बच्चों को लेकर समस्या में पड़ गयी है। इसी के मद्देनजर आज संस्था की ओर से उक्त परिवार को 45 हजार रुपये का अनुदान दिया गया। साथ ही उनकी याद में पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
संगठन के संयोजक सुजय सरकार ने कहा कि ड्राइवर्स यूनियन हमेशा अपने सदस्यों के साथ खड़ा रहा है। इस दौरान आईएनटीटीयूसी के संयोजक सुजय सरकार, अंकुर दास, मोहम्मद समीरुल, बाबू दास, बापी भट्टाचार्य, मीनल अधिकारी,बिमल दास, राखी सरकार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।