उत्तर बंगाल में म्यूकोर्मिकोसिस का मामला, मेडिकल में पीड़ित महिला की सफल सर्जरी

सिलीगुड़ी, 24 जनवरी (नि.सं.)। उत्तर बंगाल में म्यूकोर्मिकोसिस यानी की ब्लैक फंगस ने फिर से पैर जमा लिया है। उत्तर दिनाजपुर के चटहाट निवासी एक महिला इस बीमारी से ग्रसित पाई गई। उत्तर बंगाल मेडिकल में महिला की सफल सर्जरी हुई है।
दरअसल, उत्तर दिनाजपुर के चटहट की रहने वाली तुली बेगम को साइनस की समस्या है। पिछले महीने उत्तर बंगाल मेडिकल में उनकी सर्जरी भी हुई थी। महिला की ऊतक बायोप्सी से म्यूकोर्मिकोसिस संक्रमण का पता चला। उन्हें तुरंत उत्तर बंगाल मेडिकल में भर्ती कराया गया। गुरुवार को महिला के शरीर से फंगस निकाल लिया गया। कोविड के दौरान म्यूकोर्मिकोसिस यानी ब्लैक फंगस संक्रमण व्यापक रूप से फैल गया था। इस बीमारी से उत्तर बंगाल में कई लोगों की मौत हो गई थी। जब कोविड संक्रमण रुका तो म्यूकोर्मिकोसिस संक्रमण रुक गया। हालांकि, 2025 की शुरुआत में यह बीमारी फिर से अपना सिर उठा रही है और चिंता बढ़ा रही है।
इस संबंध में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के ईएनटी विभाग के प्रमुख राधेश्याम महतो ने कहा कि कोविड के दौरान करीब 39 मरीज मिले थे। हालांकि, 2023-24 में इस बीमारी के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई। उस समय केवल दो में म्यूकोर्मिकोसिस का मामला सामने आया था। इस साल की शुरुआत में यह बीमारी फिर से पाई गई। हमने सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया है। फिलहाल मरीज ठीक है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *