सिलीगुड़ी,17 अगस्त (नि.सं.)। दुकान से सिगरेट और पानी खरीदा के बाद भी एक व्यक्ति ने दुकानदार को रूपए नहीं दिए। बीच-बीच में ये व्यक्ति इस तरह दुकानों में घुसकर सब कुछ मुफ्त में लेकर चला जाता है। इस बीच घटना का विरोध करने पर व्यवसायियों को परेशान व उनके साथ झमेला करने आरोप उक्त व्यक्ति के खिलाफ उठे है। यहां तक कि व्यक्ति पर बकाया रूपये मांगने पर गाली-गलौज और परेशान करने का आरोप भी लगा है। कथित तौर पर शक्तिगढ़ पीडब्ल्यूडी मोड़ के पास के व्यवसायी काफी समय से वहां एक व्यक्ति के उपद्रव से तंग आ चुके है।
व्यवसायियों का आरोप है कि बीच-बीच में एक व्यक्ति वहां आकर झमेला करता है। बिना भुगतान किये दुकान से सामान ले लेता है। पैसे मांगने पर व्यवसायियों के साथ झमेला करता है। बुधवार रात को सोमा सेन नामक महिला व्यवसायी को परेशान करने का आरोप व्यक्ति के खिलाफ उठे है। इसके बाद सोमा सेन ने आज एनजेपी थाने में गोबिंद दास नामक व्यक्ति के नाम पर एक शिकायत दर्ज करवाई है।
सोमा सेन ने कहा कि मैं रात में आतंक में रहती हूं। वह व्यक्ति काफी समय से इस तरह की झमेला कर रहा है।आसपास के कई व्यवसायियों के साथ ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।
पीडब्ल्यूडी मोड़ खुदरा व्यवसायी समिति के सचिव पार्थ घोष ने कहा कि पहले भी कई व्यवसायियों को परेशान किया जा चुका है। आरोपी के खिलाफ पहले ही थाने में जानकारी दे दी गई है।