सिलीगुड़ी, 20 अगस्त (नि.सं.)। मुहर्रम के उपलक्ष्य में आज कारबाला मैदान में रक्तदान शिविर, नेत्र जांच एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा मौजूद थे।
गौरव शर्मा ने सभी को मुहर्रम की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण इस साल मुहर्रम के दौरान जुलूस और ताजिया निकालने की अनुमति नहीं दी गई है। हालांकि, कारबाला मैदान कमिटी की ओर से रक्तदान, नेत्र जांच और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया है।