सिलीगुड़ी, 2 नवंबर (नि.सं.)। कोलकाता जाने के लिए बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहुंचे विनय तामांग ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिमल गुरूंग के तीन वर्ष के बाद वापस आने से मुझे कोई खतरा नहीं है। बल्कि बिमल गुरुंग एवं रोशन गिरी के लिए विनय तामांग खतरा है।
विनय तामांग ने आगे कहा कि कल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्न में एक बैठक बुलाई है। इस लिए वे कोलकाता जा रहे है। वहीं, पत्रकारों ने जब कल की बैठक में बिमल गुरुंग पर चर्चा होने का सवाल किया तो उन्होंने साफ़ कर दिया कि बिमल गुरुंग को लेकर किसी भी तरीके की कोई चर्चा नहीं होगी।
क्योंकि उन लोगों के लिए बिमल गुरुंग न कोई सब्जेक्ट और ना ही ऑब्जेक्ट हैं। मालूम हो कि कल की बैठक में शामिल होने के लिए जीटीए चेयरमैन अनित थापा के साथ पहाड़ के कई नेता आज कोलकाता रवाना हुए है।