कालियागंज, 5 फरवरी (नि.सं.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 10 फरवरी को कालियागंज में एक राजनीतिक सभा को संबोधित करेंगी। बताया गया है कि यह सभा कालियागंज के चांदोइल हाट मैदान आयोजित होगा।
वहीं, मुख्यमंत्री की सभा के आगे तृणमूल नेतृत्व और जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने आज शाम कालियागंज के बोंचाडांगा ग्राम पंचायत अंतर्गत चांदोइल हाट मैदान का दौरा किया।
इस दौरान तृणमूल के उत्तर दिनाजपुर के जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष पूर्णेंदु दे, युवा तृणमूल के जिला अध्यक्ष गौतम पाल, जिला परिषद सदस्य दधिमोहन देवशर्मा, उत्तर दिनाजपुर के जिलाशासक अरविंद कुमार मीणा, रायगंज के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
कन्हैया लाल अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की सभा 10 फरवरी को सुबह 11 बजे शुरू होगी। दो दिनाजपुर जिलों को लेकर तृणमूल के उक्त कर्मी सभा होगी।