सिलीगुड़ी,22 अक्टूबर (नि.सं.)। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद कोलकाता के जूनियर डॉक्टरों के साथ उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भूख हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टर संदीप मंडल ने सोमवार रात को अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी। भूख हड़ताल करने वालों का दावा है कि अभया के माता-पिता के अनुरोध पर भूख हड़ताल खत्म कर दी गई है।
सोमवार को नवान्न में मुख्यमंत्री की बैठक के बाद जूनियर डॉक्टरों ने कोलकाता के धर्मतला मंच से अपनी भूख हड़ताल वापस लेने की घोषणा की। इसी के तहत उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व भूख हड़ताल पर बैठे ईएनटी विभाग के दूसरे वर्ष के छात्र संदीप मंडल ने भी कल रात अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी। उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल इंद्रजीत साहा ने उन्हें शरबत पिलाया। बाद में संदीप मंडल को सीसीयू ले जाया गया। भूख हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टर संदीप मंडल ने कहा कि आंदोलन पूरी तरह से जीता नहीं गया है। अभया के माता-पिता के अनुरोध पर भूख हड़ताल हटा लिया गया। साथ ही उन्होंने कई मुद्दों पर सरकार को आड़े हाथों लिया।
इस संबंध में हिरण्मय राय ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों ने इस आंदोलन की रूपरेखा को बदलने की कोशिश की है। हम लोगों के साथ खड़े रहना चाहते हैं। हमारी कुछ मांगें अभी तक पूरी नहीं हुई है। इसे लेकर हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल इंद्रजीत साहा ने कहा जो लोग भूख हड़ताल पर बैठे थे, वे मेरे बेटे-बेटियों की तरह हैं। मुझे खुशी है कि उन्होंने भूख हड़ताल खत्म कर दी है।